सुकमा 15 जुलाई 2025। बीते एक वर्ष में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है,इस दौरान जवानों ने इनकाउंटर में बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है,जिसको लेकर नक्सलियों की केन्द्रीय कमेटी ने पत्र जारी कर बीते एक वर्ष में तीन सौ 57 नक्सली मारे जाने की बात को कबूला है।
नक्सलियों ने जारी पत्र में मारे गए नक्सलियों में एक सौ 36 महिला शामिल होने, चार सीसी मेंबर और 15 राज्य कमेटी के नक्सली शामिल होने का भी जिक्र किया है,साथ ही नक्सल संगठन को सबसे बड़ा दंडकारण्य में होने की जिक्र किया है जहां दो सौ 81 नक्सलियों को जांबाज जवानों ने मार गिराया है,साथ ही नक्सलियों ने 24 पेज का गोंडी और इंग्लिश में बुकलेट भी जारी किया है।
साथ ही मारे गए नक्सलियों की याद में नक्सली आगामी 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाए जाने का भी जिक्र किया है,गौरतलब है कि बीते एक वर्ष में नक्सलियों की सबसे सेफ जोन माने जाने वाले अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर बड़े कैडर के कईयों इनामी नक्सलियों, शीर्ष नेतृत्व को मार गिराया है।
जिसके चलते नक्सली बैकफुट पर है,लिहाजा इसी का असर है कि नक्सली बड़े पैमाने पर सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं हाल ही खूंखार नक्सली हिड़मा के गनमैन सहित कई नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी किया जिनके ऊपर कई लाख का ईनाम था और जो कई वारदातों में शामिल रहे थे।


