धमतरी, 17 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के उद्देश्य से एक व्यापक जनजागरण अभियान “महानदी जागरूकता अभियान (MAA – Mahanadi Awakening Abhiyan)” का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने का कार्य करेगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी इस महान नदी के प्रति जनमानस में जागरूकता और संवेदनशीलता भी उत्पन्न करेगा।
इसी कड़ी में कल 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे नगरीय विकास खंड के ग्राम बोधसेमरा, ग्राम पंचायत देवपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फलदार पौधे भी वितरित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी बढ़े।
कार्यक्रम की विशेषता के रूप में, महानदी किनारे 14 किलोमीटर क्षेत्र (फरसियां से गणेशघाट तक) में लगभग 4000 नारियल के पौधे रोपित किए जाएंगे।
यह वृक्षारोपण महाभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि नदी के आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने की दिशा में भी एक अहम प्रयास है,कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित यह अभियान जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को बल देगा।

CG – धमतरी : ” एक पेड़ माँ के नाम ” महानदी जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण महाभियान का आयोजन,रोपे जायेंगे 4 हजार नारियल के पौधे…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।