कांकेर, 22 जनवरी 2025। शहीद शिव कुमार मण्डावी गोविंदपुर स्टेडियम में आज सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
आरसेटी के कर्मचारी संजय महावीर ने जानकारी दी कि वर्तमान में संस्थान में सिलाई और कृषि उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले की युवतियां और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने श्रमदान करते हुए स्टेडियम की साफ-सफाई की।
संस्थान द्वारा स्वरोजगार के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। इसमें प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त, स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए लोन सुविधा भी प्रदान की जाती है।
आज के सफाई अभियान में आरसेटी का स्टाफ, प्रशिक्षणार्थी, और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। यह प्रयास न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि समुदाय में सकारात्मक संदेश भी फैलाएगा।