धमतरी 18 जुलाई 2025। धमतरी में नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही स्कूलों में तालाबंदी का दौर जारी, एक बार फिर जिले के वनांचल क्षेत्र के दो स्कूलों प्राथमिक व माध्यमिक शाला सेमरा और प्राथमिक शाला दुगली में पालकों और ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी है, और अपनी मांगों को लेकर स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक शाला सेमरा में प्रधानपाठक हटाने और नए शिक्षक की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं प्राथमिक शाला दुगली में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर तालाबंदी किया गया है।
गौरतलब है कि नए शैक्षणिक सत्र के साथ धमतरी जिले के स्कूलों में तालाबंदी का मामला थम नहीं रहा है, इससे पहले भी पालकों द्वारा कई स्कूलों में तालाबंदी किया जा चुका है, सामाचार लिखे जाने तक पालक अपनी मांगों को लेकर मौके पर डंटे हुए है, वहीं कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

CG – ब्रेकिंग : जिले के दो स्कूलों में पालकों ने फिर किया तालाबंदी, अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, नए शैक्षणिक सत्र के साथ स्कूलों में ताला लगाने का दौर जारी…
Was this article helpful?
YesNo