रायपुर 20 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से उभरते यूट्यूब चैनल एमएस म्यूजिक ने एक बार फिर अपनी दमदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। रविवार को चैनल पर नया छत्तीसगढ़ी गीत ‘मोटर गाड़ी’ रिलीज किया गया, जिसे रिलीज के महज 7 घंटे के भीतर 2 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा।
गीत की लोकप्रियता और इसके प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट कर दिया कि यह वीडियो जल्द ही वायरल श्रेणी में शामिल हो गया है। इस अवसर को और भी खास बनाते हुए पद्मश्री से सम्मानित छत्तीसगढ़ी अभिनेता एवं वर्तमान धरसीवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा के निज निवास पर गीत का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर एमएस म्यूजिक के संस्थापक सेमेश सिन्हा, सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा, निलेश शर्मा, सतीश साहू सहित पूरी टीम उपस्थित रही। विधायक अनुज शर्मा ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “एमएस म्यूजिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति और भाषा को जिस सृजनात्मकता से आगे बढ़ा रहा है, वह प्रशंसनीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को बढ़ावा देने वाले ऐसे प्रयास राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त बनाएंगे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए उत्साहवर्धक संदेश भी दिया।
एमएस म्यूजिक की यह नई प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के बीच एक नई लहर लेकर आई है।
Live Cricket Info