गरियाबंद 15 जनवरी 2025। गरियाबंद एसपी के सरकारी निवास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अचानक तेंदुआ घुस गया,बताया जा रहा है कि यहां एसपी निखिल कुमार राखेचा के सरकारी आवास में तेंदुआ घुस गया, एसपी बंगले में अचानक तेंदूए घुसने की ख़बर से हड़कंप मच गया,इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग निकला,इस पूरे मामले वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटना बीते रात की है,जहां पुलिस लाइन कॉलोनी के फेस वन मुख्य द्वार से तेंदुआ एसपी बंगले में जा घुसा,वहीं जब इस बात की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को लगी तब उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक तेंदुआ वहां से भाग निकला।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त तेंदुआ एसपी के सरकारी आवास में घुसा इस दौरान एसपी भी वहीं मौजूद थे,हालंकि तेंदूए ने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया है, लेकिन तेंदुए की एसपी के बंगले में घुसने की ख़बर सुनकर लोग दहशत में थे, गौरतलब है कि गरियाबंद जिला मुख्यालय जंगलों और पहाड़ियों से लगा हुआ है,लिहाजा यहां पहले भी कई दफा कई कालोनियों में तेंदुआ घुसने की ख़बर सामने आ चुकी है, फिलहाल एसपी के सरकारी आवास में तेंदुआ घुसने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर है।
CG – और SP बंगले में घूस गया तेंदुआ, मचा हड़कंप… वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तेंदुआ दीवार फांद हो गया फरार… देखें वायरल VIDEO…
Was this article helpful?
YesNo