कांकेर:- समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के चौथे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनाँक – 28-07-25, को शासकीय महाविद्यालय सरोना (साल्हेभाट) जिला – कांकेर मे किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रतिजागरुक करना था। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आर. बी. आई से ए. जी. एम सर श्री नवीन मिंज, जिला लीड बैंक से गौरीशंकर राणा, एस. बी. आई शाखा प्रबंधक ओमकार सिंह, शा. महाविद्यालय सा. प्रो ललित ठाकुर उपस्तिथ थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से गौरीशंकर राणा ने कहा कि वित्तीय साक्षरता के माध्यम से जमाकर्ता अपनी जमा पूॅंजी का बेहतर उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ व सुरक्षित कर सकता है। उन्होंनें कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्ताओं के हितार्थ अनेक योजनायें बनायी है, आवश्यकता उसे समझकर उसका लाभ उठाने की है। ओंकार सिंह ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की उपभोक्ताओं के हितार्थ एक महत्वपूर्ण योजना है बैंकिंग लोकपाल। उन्होंनें कहा कि यदि किसी बैंकिंग उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण बैंक समय सीमा में नहीं कर रहा है तो उपभोक्ता को तत्काल बैंकिंग लोकपाल को अपनी शिकायत भेजनी चाहिये जहाॅं से उनकी समस्या का त्वरित निराकरण होता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए शा. महाविद्यालय सा. प्रो. ललित ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को बैंकों की विविध सुविधाओं का लाभ उठाकर अपनी वित्तीय व्यवस्था को सुव्यवस्तिथ करना चाहिये। समर्पित संस्था के अध्यक्ष डाॅ. संदीप शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य व औचित्य पर प्रकाश डाला कि उपभोक्ता अपनी बचत को सुरक्षित जमा करने के लिये बैंकों को ही प्राथमिकता दें। उन्होंनें कहा कि पिछले कुछ वर्षों में माइक्रोफाइनेंस व चिटफण्ड कंपनियाॅं काफी तेजी से अपना पाॅंव पसार चुकी है जिनसे हमें सचेत रहने की जरुरत है। ऐसी किसी भी कंपनियों में निवेश के पहले जमाकर्ताओं को यह जान लेना चाहिये कि वे भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत है कि नहीे। कार्यशाला में *मास्टर ट्रेनर श्री हितेश मिश्रा व कार्तिक बांधेकर ने बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिटफंड कंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी। कार्यशाला शासकीय महाविद्यालय सरोना के 104 छात्र/छात्राएं शामिल हुये। इस कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष सहयोग शा. महाविद्यालय से सा. प्रो. श्री रधिक कुमार, डॉ. मिथलेश कुमार सिन्हा, पुष्पांजलि कंवर, डॉ रेणु कांगे व समर्पित संस्था के समन्वयक पी.एल.खैरवार, निमेष साहू, महेंद्र कौशिक, नवीन पटेल,पंकज यदु, सुष्मिता सिन्हा, यशवंती यादव, कौशल मांझी, हंसा आंचला, नीता ध्रुव, निर्मला भास्कर आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्तजानकारी संस्था के समन्वयक पी.एल.खैरवार ने दी।

समर्पित संस्था की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता विषयक कार्यशाला,भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी हुये शामिल
Was this article helpful?
YesNo