विजय साहू कोंडागांव 4 अगस्त 2025:- कोंडागांव जिले के बयानार स्थित CAF कैंप में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रविवार रात करीब 10 बजे प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना कैंप के अंदर हुई, जिससे वहां मौजूद जवानों में अफरा-तफरी मच गई। अभी तक आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर कुछ पारिवारिक कारणों से परेशान थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव भेजा गया है। घटना की पुष्टि एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने की।
Live Cricket Info