चारामा (कांकेर)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे से गांव दरगाहन की 7 वर्षीय बालिका प्रारबधिका जाजू ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। स्किपिंग (रस्सी कूद) में मात्र 30 सेकंड में 96 बार छलांग लगाकर प्रारबधिका ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
इस अद्भुत उपलब्धि ने न केवल गांव में उत्साह की लहर दौड़ा दी है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पाना प्रारबधिका की कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचायक है।
ग्राम दरगाहन स्थित प्रणम्या चिल्ड्रेन्स अकादमी की कक्षा 3 की छात्रा प्रारबधिका जाजू ने बताया कि उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिए प्रतिदिन नियमित अभ्यास किया और अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह समर्पित रहीं। उनका कहना है, मैं आगे भी स्किपिंग में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश करूंगी और नए रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास करूंगी।
परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रारबधिका की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं।
इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। प्रारबधिका की यह उपलब्धि अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

दरगाहन की नन्हीं प्रारबधिका ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
Was this article helpful?
YesNo