चारामा 7 अगस्त 2025। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चारामा नगर में इस वर्ष भव्य और ऐतिहासिक दही हण्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्री कृष्णा जन्माष्टमी युवा उत्सव समिति द्वारा 16 अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्रेन की सहायता से दही हण्डी फोड़ प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन किया जाएगा। विजेता टीम को 51,000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इसमें छोटे बच्चों के लिए भी एक आकर्षक स्पर्धा रखी गई है। 0 से 7 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए ‘बेस्ट राधा-कृष्ण वेशभूषा’ प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें विजेता को 2,500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन नगर के मेला ग्राउंड, जबरन पारा में किया जाएगा, जो चारामा के नागरिकों के लिए एक बड़ा सांस्कृतिक उत्सव बनने जा रहा है। इस अवसर पर नगर में विशाल रोड शो का भी आयोजन होगा, जो रेस्ट हाउस से लेकर मंडी प्रांगण तक निकाला जाएगा।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार MS MUSIC टीम, बस्तरिहा मांदर नाच, राऊत नाचा और DJ RK CHARAMA की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।
इस भव्य आयोजन के मुख्य सहयोगी MS MUSIC के ऑनर मानेश सिन्हा और सेमेश सिन्हा, डीजे RK CHARAMA के ऑनर पंकज रजक और चन्दन सिन्हा रहेंगे, जिनके सहयोग से यह सांस्कृतिक पर्व और भी भव्यता के साथ संपन्न होगा।
चारामा नगरवासियों से अपील है कि वे सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर धर्म, संस्कृति और मनोरंजन के इस संगम को सफल बनाएं।

कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर चारामा में होगा भव्य दही हण्डी महोत्सव, विजेता टीम को मिलेगा 51,000 का इनाम
Was this article helpful?
YesNo