धमतरी,8 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आवारा कुत्तों ने मासूम 9 वर्ष की बच्ची पर हमला कर दिया,जिससे बच्ची घायल हो गई.. जिसे बोराई अस्पताल पहुंचाया गया था,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नगरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया,जहां से ईलाज के बाद उसे धमतरी जिला अस्पताल भेज दिया गया,जहां बच्ची का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक डॉग बाइट का पूरा मामला जिले के अन्तिम छोर पर बसे मैनपुर गांव की है,जहां चौथी क्लास में पढ़ाई करने वाली छात्रा आन्या नेताम बीते कल यानी गुरुवार को छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटकर बाड़ी में खेल रही थी,उसी दौरान छात्रा पर कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे कांट लिया,जिससे बच्ची घायल हो गई।
इधर जब घर के अंदर मौजूद परिजनों ने बच्ची की चीखनेचिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर बाड़ी में गए तो देखा कि कुत्तों ने बच्ची को काटकर उसे जख्मी कर दिया है,जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान पड़ गए है।
जिसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल नगरी लेकर पहुंचे,जहां इलाज के दौरान उन्हें बीस से ज्यादा टांके लगाए गए हैं,फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है,वहीं गांव में कुत्तों की आतंक को लेकर लोगों में दहशत है।

CG – मासूम छात्रा पर आवारा कुत्तों ने किया हमला,लगे 20 से ज्यादा टांके,बाड़ी में खेलने के दौरान कुत्तों ने कांटा…
Was this article helpful?
YesNo