धमतरी 17 अगस्त 2025। धमतरी में बरसते पानी के बीच दही हांडी महोत्सव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था,श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीराम हिंदू संगठन द्वारा घड़ी चौक धमतरी में दही हांडी महोत्सव कार्यक्रम भारी बारिश के बीच संपन्न हुआ,बरसते पानी में मटका फोड़ने वाले दलों और दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। क्रेन में 35 फीट की ऊंचाई पर बांधे गए मटके को सांकरा (संबलपुर) गोविंदा टीम ने फोड़ा उन्हें 31 हजार रू. का इनाम दिया गया,ग्रीस पाइप में पिछले बार की तरह मोनू ने बाजी मार ली।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल श्रीराम हिंदू संगठन द्वारा दही हांड़ी मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस साल भी घड़ी चौक में रात 8 बजे कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी थी। हालांकि बारिश के कारण कुछ बाधाएं भी आई लेकिन डीजे साउंड सिस्टम और दर्शकों के उत्साह ने महौल को बड़े उत्सव के रूप में बदल दिया। मटका फोड़ने के लिए धमतरी अंचल के अलावा रायपुर क्षेत्र की गोविंदा टीम पहुंची। 35 फीट की ऊंचाई पर क्रेन में दही हांडी को बांधा गया था। रायपुर की सोनझरी टीम ने पहले मुकाम को छुआ लेकिन समय पर मटकी नहीं फोड़ पाई। दूसरे प्रयास में सांकरा (संबलपुर) की गोविंदा टोली ने मटका फोड़कर पहला इनाम अपने नाम किया। इसके अलावा ग्रीस लगी पाइप में भी मटका बांधा गया था जिसे मुजगहन के मोनू साहू ने फोड़ा। पिछले बार भी यही विजेता रहा था, उन्हें भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम हिंदू संगठन के प्रमुख प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि दही हांड़ी महोत्सव में बारिश भी बाधा नहीं बनी और कार्यक्रम पूर्णतः सफल हो गया। कार्यक्रम में पहलवान लक्ष्मण साहू, आकाश गोलछा, शिवा प्रधान, बबलू हिरवानी, कैलाश बख्तानी, मोहन साहू, पुरषोत्तम निषाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

CG – धमतरी : बरसते पानी के बीच दही हांडी महोत्सव को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह,35 फीट ऊंचाई में बंधे मटकी को फोड़ सांकरा की गोविंदा टीम ने मारी बाजी…
Was this article helpful?
YesNo