गरियाबंद 19 अगस्त 2025 :-आदिवासी ब्लॉक मैंनपुर में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है। किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों किसान बरसात के बीच एसडीएम दफ्तर पहुंचे और तीन दिन के भीतर सहकारी समितियों के माध्यम से खाद नहीं बंटने पर नेशनल हाईवे जाम करने की बात कही।
किसानों का कहना है कि इस बार बुआई के समय पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति ने खाद की कालाबाजारी पर भी नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
हालांकि, किसानों के आंदोलन से पहले ही प्रशासन ने डबल लोक तक यूरिया की सप्लाई कर दी थी। इस वजह से किसानों ने चक्का जाम की बजाय अधिकारियों से बातचीत करने पर सहमति जताई।

CG खाद की किल्लत को लेकर किसान संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा, बरसते पानी में शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान,
Was this article helpful?
YesNo