धमतरी 22,अगस्त 2025। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र के कोटाभर्री स्थित कोटेश्वर धाम बीते दिनों हुए चोरी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया,वहीं विधि से संघर्षरत बालक की समाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गौरतलब है कि बीते तीन से चार अगस्त की दरमियानी रात भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रखे लोहे के वजनी दानपेटी की चोरी कर चोर अपने साथ ले गए थे,सुबह मंदिर समिती के सदस्यों ने देखा कि दानपेटी मंदिर प्रांगण से गायब है, जिसके समिती के पदाधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट नगरी थाने में दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2),3(5) बीएनएस. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की,उसी दौरान मुखबीर से मिले सूचना के आधार पर संदेही आरोपी ललेश पिता तीजूराम नेताम उम्र 21 साल निवासी कोटाभर्री और नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, इस दौरान दोनों ने मंदिर से दान पेटी चोरी करना स्वीकार किए,मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर चोरी के 8420 रुपए और दानपेटी बरामद कर लिया है।

CG – मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट, 8420 रूपया कैश सहित दानपेटी भी बरामद, बीते दिनों कोटेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी किए थे पार…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।