सूर्या नेवेंद्र चारामा। जय माँ शीतला समिति ग्राम उँकारी के तत्वाधान में चारामा मेला के शुभ अवसर पर 26 जनवरी की शाम को डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को खास बनाने के लिए फेमस मंच संचालिका लीना कोसमा और चांदभान नेवेंद्र मंच संचालन करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 9399303759, 8770714326, 9669926853 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उनके कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगी। जय माँ शीतला समिति का यह प्रयास मेला के उत्सव में रंग भरने के साथ-साथ प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा कदम है।
नोट: प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण की जानकारी दी गई है।

Live Cricket Info