कांकेर। दुर्ग विधायक और राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव को मंत्री पद मिलने पर पूरे यादव समाज में खुशी का माहौल है। इसी खुशी को साझा करने कांकेर राज ठेठवार समाज के पदाधिकारियों ने आज मंत्री जी से मुलाकात की, उन्हें बधाई दी और बस्तर आने का न्यौता भी दिया।
कांकेर राज युवा प्रकोष्ठ सचिव अजय यदु ने बताया कि लंबे समय से यादव समाज की यह मांग थी, जो अब पूरी हो चुकी है। मंत्री पद मिलने से समाज में उत्साह है और प्रदेशभर से लोग मंत्री जी को बधाई देने पहुंच रहे हैं।
बैठक के दौरान समाज के विकास को लेकर भी चर्चाएं हुईं और समाज को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में विशेष बैठक करने का निर्णय लिया गया।
मुलाकात के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी किशोरी लाल यादव (प्रांतीय सलाहकार), बिहारी लाल यादव (प्रांतीय सलाहकार), नरेंद्र कुमार यदु (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), बीरेंद्र यादव (उपाध्यक्ष) सहित कई सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

ठेठवार समाज ने मंत्री बनने पर गजेन्द्र यादव को दी बधाई, बस्तर आने का न्यौता भी दिया
Was this article helpful?
YesNo