चारामा/चावड़ी, 30 अगस्त 2025 (शनिवार)।
सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल चावड़ी में कक्षा नवमी की सभी छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस भव्य कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गजानंद साहू, प्रभारी प्राचार्य नारायण सिंह बढ़ई, ग्राम पंचायत चावड़ी के उप सरपंच कृष्णा नायक, ग्राम पटेल गोपेन्द्र नायक, पालक प्रतिनिधि सत्यनारायण सिन्हा, सदस्य रामकिशोर रावटे, व्याख्याता लेखराम ध्रुव, रेखा उन्दरकर, इंदु कंवर एवं कणिका साहू सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वक्ताओं ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अंचल की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है, क्योंकि इससे न केवल उनकी शिक्षा में नियमितता आएगी बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
साइकिल पाकर छात्राओं ने खुशी जताई और शासन का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शाला स्टाफ ने मिलकर किया और अंत में सभी ने सामूहिक रूप से शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
Live Cricket Info