बलौदाबाजार, 30 अगस्त 2025।
पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्टर गांव के पास शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ। मोटरसाइकिल चालक को बचाने के प्रयास में पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रक पलटा, चालक ने साहस दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं और टैंकर से गाढ़ा धुआं निकलने लगा। हादसे के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। आसपास के ग्रामीण और राहगीर सुरक्षित दूरी पर खड़े होकर घटना को देखते रहे।
सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा टैंकर जलकर खाक हो चुका था। सौभाग्य से इस भीषण हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई।

CG – ब्रेकिंग :.. पैट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग,मचा अफरा – तफरी बाईक सवार को बचाने के चक्कर में…
Was this article helpful?
YesNo