Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ,,नये मतदाताओं को ईपिक वितरण कर बैच लगाकर सम्मानित किया गया



भानुप्रतापपुर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देषानुसार आज भानुप्रतापपुर के तहसील सभा कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया । प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज भानुप्रतापपुर कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों ,बीएलओ सुपरवायजरों मास्टर ट्रेनरों की उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को मतदान में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से उपर उठकर किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य मतदाताओं को दिलाई। आज मतदाता दिवस के अवसर पर भानुप्रतापपुर के ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले ने संबांधित करते हुए कहा कि मतदान कर सभी का अधिकार है अतः सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करें। साथ ही उन्होने सभी से अपील की आने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में शतप्रतिषत मतदान करें। आज इस अवसर पर नये एवं युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड देकर एवं बैच लगाकर सम्मान किया गया। आज भानुप्रतापपुर तहसील के सभी युवा मतदाताओ को तहसील सभा कक्ष में आमंत्रित किया गया था। आज के मतदाता दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्णा पाटले, मास्टर ट्रेनर टिकेष ठाकुर , सीईओ अषोक ठाकुर,बीईओ सदे सिंह कोमरे, निर्वाचन प्रभारी अषोक ठाकुर ,नुमेष सोनी,मनोज चैहान,प्रदीप सेन, एकांत चैहान,आनंद बनकर,सर्वेष कुमार के साथ साथ सभी बीएलओ और सुपरवायजर के साथ युवा मतदाता उपस्थित थे।

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Pankaj Yadu

Check Also

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

Follow Us चारामा:- नेशनल हाइवे-30 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *