सक्ति 31अगस्त 2025। जुआ को लेकर सक्ति पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है,अलग – अलग क्षेत्रों में जुआ खेल रहे पुलिस पांच प्रकरण में पुलिस दो पंचायत सचिव सहित 15 आरोपियों को पकड़कर जुआ एक्ट की कार्रवाई करते हुए जुआरियों के पास से 26 हजार सात सौ चालीस रुपए सहित ताश पत्ती जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि एसपी अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), एएसपी अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.),और एसडीओपी सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) ने क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस की टीम बीते कल यानी शनिवार 30 अगस्त को मुखबिर सूचना पर।
*ग्राम कटारी ठाकुरदिया तालाब पर के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे 4 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 3170/- रूपये जप्त किया गया*।
*इसी तरह ग्राम बड़े पाडरमुड़ा में 3 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 2900/- रूपये एवं ताश जप्त किया गया।*।
*वहीं ग्राम बड़े पाडरमुड़ा ठाकुरदिया भांठा में 03 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 3000 रूपये जप्त किया गया*।
*ग्राम नवागांव बोराई नदी के पास 3 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 9400 रूपये जप्त किया गया*।
*ग्राम नवागांव में बोराई नदी के पास 02 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 8270/- रूपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है।*
*आरोपियों के नाम…*
1. चैतुराम सोनवानी पिता पुनीराम सोनवानी ग्राम सोनडुला, 2. बासुदेव बरेठ पिता हरिचरण बरेठ ग्राम सोनडुला, 3. प्रेमलाल जांगड़े पिता महेश राम जांगड़े ग्राम कटारी, 4. नवधा राम केवट पिता स्व. थुलू राम केवट ग्राम कटारी थाना मालखरौदा, 5.शिवकुमार धीरहे पिता संतनदास ग्राम बड़े पाडरमुड़ा , 6.हीरालाल कुर्रे पिता फ़िरतु राम कुर्रे ग्राम बड़े पाडरमुड़ा, 7. पलटन धीरहे पिता बालक राम ग्राम बड़े पाडरमुड़ा, 8. राजेश कुमार गबेल पिता गोरेलाल गबेल ग्राम बड़ेपाडरमूड़ा।
9.शरण चौहान पिता मदनलाल ग्राम बड़े पाडरमूड़ा, 10. अनिल चौहान पिता चिटकी राम चौहान ग्राम बड़ेपाडरमुड़ा, 11. खोलबहरा चन्द्रा पिता स्व. छेदु राम ग्राम नवागांव, 12. शत्रुघन चन्द्रा पिता नवागौतिया चंद्र ग्राम नवागांव, 13. राम कुमार सिदार पिता फिरत राम सिदार ग्राम नवागांव, 14. योगेश चंद्रा पिता स्व. अश्वनी चन्द्रा ग्राम नवागांव ,15.गनपत सतनामी पिता स्व. कौशल प्रसाद सतनामी ग्राम सरसडोल थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.) उपरोक्त कार्यवाही कर 10 आरोपियों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 170/126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

CG – दो पंचायत सचिव सहित 15 जुआरी पकड़ाए,पांच अलग – अलग जगहों पर सजाए थे जुआ की महफिल,इधर पहुंच गई पुलिस और फिर…
Was this article helpful?
YesNo