कोंडागांव:4 सितंबर 2025। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग अपने जुदा अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते है,इसी बीच इन दिनों उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें सांसद जी कड़े तेवर में ठेकेदार को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
दरअसल ये वीडियो बीते कल यानी बुधवार 3 अगस्त का बताया जा रहा है,जब सांसद भोजराज नाग फरसगांव ब्लॉक के हिर्री के दौरे पर थे,इस दौरान ग्रामीणों ने नल,जल योजना तहत् गांव में पानी सप्लाई नहीं होने की सांसद से शिकायत कर दी,फिर क्या था लोगों की शिकायत सुनकर सांसद भोजराज नाग नाराज हो गए और मौके पर ही ठेकदार की क्लास लगा दी।
सांसद ने सख्त अंदाज में ठेकेदार को फटकार लगाया और मौके पर मौजूद पीएचई विभाग के प्रभारी ईई वीरेंद्र पांडेय को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए है, इस दौरान किसी ने इस पूरे वाक्या को मोबाईल में कैद कर लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है,सांसद जी का मतलब साफ है कि लोगों के विकास और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया नहीं किया जाएगा।

CG…. ग्रामीणों की शिकायत सुन ठेकेदार पर बिफरे सांसद भोजराज नाग,फटकार लगाते हुए कहा – ” ढंग से बात करो नहीं तो ” .. VIDEO वायरल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।