कांकेर, 10 सितंबर 2025:- सोशल मीडिया पर समाज और धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर मनोज कुमार मंडावी के द्वारा सभी समाजों के खिलाफ भद्दा टिप्पणी किया गया था जिसके बाद सभी समाज के वरिष्ठों ने थाने में जा कर उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग किया गया था। जिसपर पुलिस ने करवाई कर मनोज कुमार मंडावी व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बताते चले कि मनोज कुमार मंडावी के द्वारा फेसबुक के जरिए मैसेज और फोटो भी वायरल किए, जिनमें धर्म और वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ, अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

CG सोशल मीडिया पर समाज और धर्म के खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
Was this article helpful?
YesNo