धमतरी :10 अगस्त 2025। धमतरी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां मां के दशगात्र के अगले दिन बेटे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया,थोड़े दिन के अंतराल में मां के मौत बाद बेटे की खुदकुशी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया,परिजनों में शोक व्याप्त है।
पूरा घटनाक्रम सिहावा थाना इलाके के पाईकभाठा गांव की है, जहां ग्रामीण लेखराम ध्रुव उम्र 40 वर्ष ने पाईकभाठा से घटुला मुख्य मार्ग किनारे जहां उसके मां को दफन किया गया था,वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर जामुन के पेड़ में अपने मां के कफन से फंदे पर लटककर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही मृतक युवक लेखराम के मां का निधन हुआ था, जिसका बीते सोमवार को दशगात्र कार्यक्रम रखा गया था, जिसके ठीक एक दिन बाद यानी बीते कल मंगलवार को युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
बताया जा रहा है कि मां के मौत के बाद से युवक सदमे में था, अंदेशा है कि उसी के चलते युवक ने सुसाइड किया होगा,इस घटना के बाद गांव में शोक है,परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है.. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कब्जे में लिया और पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपकर जांच में जुट गई है,फिलहाल पुलिस के जांच के बाद खुदकुशी के असल कारणों का पता चल पाएगा।

CG – मां के निधन के बाद बेटे ने भी किया सुसाइड,दशगात्र के अगले ही दिन कफन से लगा लिया फांसी,जांच में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo