बीजापुर : 12,सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इनकाउंटर से जुड़ी बड़ी जानकारी मिल रही है, बताया जा रहा है कि यहां जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से रुक – रुक मुठभेड़ जारी है।
बताया जा रहा है कि जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है,जिसका शव जवानों ने बरामद कर लिया है,वहीं मौके से 303 रायफल सहित अन्य हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बड़ा भी जवानों ने बरामद किया है,बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के दक्षिणी, पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना जवानों को मिली थी।
जिसके आधार पर सुरक्षाबल के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन शुरू कर मौके के लिए रवाना हुए, उसी दौरान हुए मुठभेड़ में जवानों ने दो माओवादियों के ढेर कर दिया है, ख़बर है कि अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं,साथ ही मौके से 303 रायफल सहित हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान भी मिला है।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है,इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक अभी भी दोनों फरफ से रुक – रुक फायरिंग जारी है,गौरतलब है कि जिले के गंगालूर इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है,जहां मुठभेड़ में जवानों ने दो माओवादियों को ढेर कर नक्सलवाद खात्मे की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है।
बता दे कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के माटान के घने जंगलों में बीते कल यानी गुरूवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक करोड़ के ईनामी नक्सली मनोज उर्फ भास्कर उर्फ मॉडेम बालकृष्ण सहित दस नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे से वहां भी मुठभेड़ अभी भी जारी है, जहां कई बड़े नक्सली के मारे जाने की ख़बर है।

CG – ब्रेकिंग : बीजापुर मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया,303 रायफल सहित अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद,उधर गरियाबंद में 1 करोड़ के ईनामी सहित 10 नक्सली ढेर…
Was this article helpful?
YesNo