कांकेर 12 सितम्बर 2025:- छत्तीसगढ़ के कांकेर से भालु का कोल्ड्रिंक पिता हुआ अनोखा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा कोल्ड्रिंक की बोतल भालु को देते हुए दिख रहा है। भालु बड़ी ही आराम दायक बोतल से कोल्ड्रिंक पीता नजर आ रहा है। यह पूरी घटना कांकेर से लगे ग्राम नारा का होना बताया जा रहा है।
वन विभाग के वन मण्डल अधिकारी रौनक गोयल से इस पूरे मामले में बात करने पर उन्होंने बताया कि यह वीडियो हमे भी मिला है जिसकी जांच में पता चला कि यह वीडियो कांकेर नहीं बल्कि महासमुंद जिले के बागबाहरा का है।
भालु को कोल्ड्रिंक देना खतरनाक:-
वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जहां कुछ लोग इस दृश्य को मनोरंजक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक मान रहे है। उनका मानना है कि जंगली जानवर इस तरह से इंसानी खान-पान को अपने स्वास्थ्य के हानिकारक हो सकता है।
इस तरह के वीडियो बार-बार सामने आते रहते हैं, जो हमें प्रकृति और गुणों के बीच के आद्योपांत की झलक दिखाते हैं। हालाँकि, यह महत्वपूर्ण है कि हम उनकी सुरक्षा और प्राकृतिक आवास का सम्मान करें।
भालू हो सकता था आक्रामक:-
जिले में भालुओं के हमले की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। जंगली जानवर कब आक्रामक हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही स्थिति तब बनी जब एक युवक ने भालू को कोल्ड्रिंक पिलाने की कोशिश की। उस दौरान भालू हमला भी कर सकता था और युवक की जान पर बन सकती थी,हालांकि यह नहीं हुआ।
स्वयं और भालु दोनों जान खतरे में डाल रहे:-
पशु प्रेमियों का मानना है कि रील बनाने के चक्कर में युवक खुद के साथ जंगली जानवरो का जान जोखिम में डाल रहा है। भालु को इस तरह का खाद्य पदार्थ देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को इस तरह खाद्य पदार्थ देने से मना किया है।

CG युवक ने भालू को पिलाया कोल्ड्रिंक, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
Was this article helpful?
YesNo