धमतरी : 12, सितंबर 2025। भारतीय जानता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और धमतरी विधानसभा के पूर्व विधायक रंजना साहू का आज जन्मदिन है,इस खास मौके पर उन्होंने मंदिर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी माता,मां अंगार मोती माई, मां शीतला माई,श्री रुद्रेश्वर महादेव और श्री हनुमान जी का पूजा, अर्चना कर दर्शन किए और आशीर्वाद लिए इस दौरान उन्होंने लोगों की खुशहाली के लिए कामना किए साथ बड़ों का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत किए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं,नागरिकों,विभिन्न समाज के लोगों ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू का जन्मदिन मनाया,इस दौरान कारगिल योद्धाओं एवं सेना में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षित करने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया,वहीं मजदूरों का भी सम्मान किया गया इस दौरान रंजना साहू दीर्घायु हो के नारे लगते रहेऔर उपस्थित जनसैलाब का धमतरी की नेता के प्रति स्नेह देखते ही बन रहा था।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अवतरण दिवस के मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता,समाज प्रमुखों व्यापारी,डॉक्टर्स,अधिवक्ता,पत्रकार,समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद रहे,वहीं कार्यकर्ताओं,नागरिकों,व्यापारियों, समाज प्रमुखों द्वारा स्थानीय घड़ी चौक में रंजना साहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया,वहीं उक्त अवसर पर रंजना साहू ने कारगिल युद्ध में धमतरी से भाग लेने वाले उस वक्त के कारगिल योद्धाओं का सम्मान किया एवं युवाओं को सेना में चयनित कराने निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया एवं उनके द्वारा मजदूरों का भी सम्मान किया गया,सम्मान पाकर भावविभोर होकर मजदूरों ने रंजना साहू दीर्घायु हो के नारे लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया,उपस्थित जनसैलाब का धमतरी की नेता के प्रति अपार स्नेह और अपनत्व देखते बन रहा था।
प्रातः श्रीमती साहू ने हनुमान मंदिर,विंध्यवासिनी मंदिर,शीतला माता मंदिर,अंगारमोती माता मंदिर,रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया उसके पश्चात घड़ी चौक में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया गया,उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू,भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,विजय साहू,न.नि एम.आई.सी सदस्य नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी, निलेश लूनिया,पार्षद कोमल सार्वा, घड़ी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद लूनावत, राजेश पंजवानी, अशोक नंदा, आसानदास जेठवानी, ललित बरडिया, संजू लुंकड़, रोहित वाधवानी, अभिषेक हिरानी, रमेश लुंकड़, अखलाख हाशमी।
कल्याणदास मलवानी, चंदू जसवानी, महेश रामरख्यानी,अमर पिंजानी, अशोक वाधवानी, अशोक दुंबा, दिलीप पटेल, भरत सोनी, दयाशंकर सोनी, विनोद रणसिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष देवेश अग्रवाल, महामंत्री जय हिंदुजा, रिक्की गनवानी सूरज शर्मा , बलराम गुप्ता, दौलत वाधवानी, मनीष आसवानी, दीपक लालवानी, संतोष मादमे, थवाईत, अनीता यादव, रितिका यादव, जागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, रीटा बंजारे, साक्षी वाधवानी, अमित साहू, नीरज शुक्ला, अनुज तिवारी, वीरेंद्र साहू, जितेश सिन्हा पंकज साहू, उमेश शाह,शेषु सोनवानी सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

CG – धूमधाम से मनाया गया BJP प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू का जन्मदिन,कार्यकर्ताओं और लोगों का उमड़ा सैलाब…
Was this article helpful?
YesNo