धमतरी: 12, सितंबर 2025। गंगरेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अचानक एक दंतैल हाथी पहुंच गया, बताया जा रहा है कि हाथी देर शाम गंगरेल पहुंचा और विचरण करते हुए डैम की तरफ पहुंच गया,इस दौरान हाथी को यूं अचानक देख पर्यटक डर गए,इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया जो अब सामने आया है।
इधर गंगरेल डैम और वहां बने रिसॉर्ट के पास हाथी पहुंचने की ख़बर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के लोकेशन पर नज़र बनाएं हुए है,इस दौरान हाथी को मंदिर मार्ग,बोटिंग प्वाइंट और गार्डन के पास विचरण करते देखा गया है, इधर वन विभाग के अमले लोगों से अलर्ट कर ये अपील भी कर रहे हैं,कि वो हाथी के मौजूदगी वाले क्षेत्र में ना जाए जिससे किसी तरह के कोई घटना ना हो और सभी सुरक्षित रहे।
वहीं इस पूरे मामले धमतरी वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार सोम ने बताया कि हाथी बीते तीन से चार दिनों से धमतरी रेंज में विचरण कर रहा है,जो आज गंगरेल पहुंच गया, जहां से वो वापस डांगीमाचा की तरफ लौट गया है,हाथी चंदा हाथी दल का लग रहा,हमारी टीम मौके पर है लोगों की अलर्ट किया जा रहा है,फिलहाल फॉरेस्ट की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है।

CG – हाथी पहुंचा गंगरेल…डैम,बोटिंग प्वाइंट,गार्डन और रिसॉर्ट के पास दिखे विचरण करते,फिर वापस…. खौफ में पर्यटक!वन अमला मौके पर…
Was this article helpful?
YesNo