जीपीएम : 13 सितंबर 2025। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आकर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई,बताया जा रहा है दोनों अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर किसी काम से गए हुए थे,उसी दौरान आसमान से आई आफत से दोनों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक़ घटना मरवाही थाना क्षेत्र के कोलबीरा सिलपहरी के बीच मालटोला की बताई जा रही है,जहां अंडी गांव के रहने वाले कमलेश प्रजापति ट्रैक्टर लेकर कुछ मजदूरों संग किसी काम के सिलसिले में गया हुआ था,उसी दौरान मौसम का मिजाज अचनाक बदलते ही तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी, जिससे बच्चे वो लोग पेड़ के पास पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक उसी दौरान आसमान से वज्रपात हुई,और फिर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से कमलेश प्रजापति और एक महिला की मौत हो गई,इस घटना से गांव में शोक है,वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में गरज, चमक के साथ रुक, रुक कर तेज बारिश हो रही है,इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जान माल नुकसान होने की खबरें आती रहती है।

CG – ब्रेकिंग…2 की मौत : आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित 2 लोगों की गई जान,पसरा मातम…
Was this article helpful?
YesNo