कांकेर। 15 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में केंद्रीय गृहमंत्री का वीडियो छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने का मामला विवादों में घिर गया है, शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए,स्थिति यहां तक पहुंच गई कि रविवार देर रात सांसद भोजराज नाग खुद कोतवाली थाना पहुंच गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे।
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने अपने फेसबुक वॉल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो अपलोड किया, जिससे उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई,इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रात में हालात तनावपूर्ण होते देख नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई स्थानीय नेता भी थाने पहुंचे, इस दौरान सांसद भोजराज नाग भी थाने पहुंचे और मामले को लेकर सख्त नाराजगी जताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की,अंततः पुलिस ने संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
इस पर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि पुलिस द्वारा शिकायत के 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं करना गंभीर सवाल खड़े करता है,उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही थी,सांसद ने थाना प्रभारी को हटाने और मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात भी कही।

CG – आखिर देर रात क्यों थाना पहुंच गए सांसद भोजराज नाग, कार्यक्रताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला…
Was this article helpful?
YesNo