गरियाबंद, 15 सितंबर 2025 :- जिले के अमलीपारा थाना क्षेत्र से एक निंदनीय और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10 वर्षीय मासूम बच्ची अपने सौतेले पिता की दरिंदगी का शिकार बनी है।
जानकारी के अनुसार, मां की मौत के बाद मासूम बच्ची पर घर और अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल की जिम्मेदारी आ गई थी। पिता ही परिवार का सहारा था, लेकिन वही सहारा मासूम के लिए हैवान बन गया। नशे की हालत में सौतेले पिता ने बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने अपने चचेरे भाई को पूरी आपबीती सुनाई। चचेरे भाई ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह शर्मनाक घटना समाज के सामने बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आखिर मासूम बच्चियां घर की चारदीवारी के भीतर कितनी सुरक्षित हैं।

CG पिता निकला हैवान, रिश्ते शर्मसार,,,
Was this article helpful?
YesNo