कांकेर 8 अक्टूबर 2025:- बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक सीन की नकल करने के चक्कर में एक युवक-युवती अब मुश्किल में पड़ गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो कांकेर जिले से सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक युवती एक स्कूटी पर सड़क के बीचोंबीच फिल्मी अंदाज में अशोभनीय हरकत करते दिख रहे हैं।
इस पूरे दृश्य को पीछे से जा रहे कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है। नागरिकों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की फिल्मी हरकतें समाज के लिए गलत संदेश देती हैं। फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और युवकों की पहचान में जुटी है।
हालांकि फिल्में की बात करे तो वह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई जाती है लेकिन अधिकतर लोग उसे अपने निजी जीवन ज्यादा उतारने की कोशिश में लगे होते है, इस वीडियो में दिख रहे कपल कौन है इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

युवक-युवती कर रहे थे सैयारा सैयारा उधर वीडियो हुआ वायरल – लोग जताने लगे आक्रोश
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।