छत्तीसगढ़,धमतरी : 9 अक्टूबर 2025।बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज का माँ अंगारमोती में अपार आस्था है,जिसके चलते वे जब भी छत्तीसगढ़ आते है तो धमतरी के गंगरेल में विराजित माँ अंगारमोती की दर्शन करने जरूर आते है, वहीं आज गुरुवार को सुबह बागेश्वर पीठाधीश्वर विश्व प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री महाराज वन देवी माँ अंगार मोती मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की…और देश की खुशहाली की कामना की,बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई थी।
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
