पखांजूर 11 अक्टूबर 2025:-खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने शनिवार सुबह पखांजूर क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गोण्डाहुर के पास पीव्ही-53 और पीव्ही-54 के बीच किया गया, जहां सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। स्कूली बच्चों ने पढ़ाई छोड़कर सड़क पर बैठकर विरोध जताया और शासन-प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की हालत बेहद खराब है। बारिश के दौरान यह सड़क दलदल में बदल जाती है, जिससे पखांजूर से राजनांदगांव और मानपुर की ओर आने-जाने में भारी परेशानी होती है। न केवल वाहन चालकों को कठिनाई झेलनी पड़ती है, बल्कि स्कूली बच्चों को भी रोजाना जोखिम उठाकर स्कूल पहुंचना पड़ता है।
गोण्डाहुर मिडिल स्कूल और पीव्ही-53, 54 मिडिल स्कूल के विद्यार्थी भी इस आंदोलन में शामिल हुए। बच्चों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं सुधरती, तब तक उन्हें रोजाना कठिनाई झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने की मांग की। सूचना मिलते ही गोण्डाहुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द समाधान का भरोसा दिया, जिसके बाद बच्चे और ग्रामीण शांतिपूर्वक अपने घर लौट गए।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

CG खराब सड़क से परेशान ग्रामीणों और बच्चों ने किया प्रदर्शन, गोण्डाहुर में सड़क पर बैठकर जताया विरोध
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।