धमतरी : 11 अक्टूबर 2025। जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत सांकरा में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने फीता काटकर किया, इस आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है, खुमार ऐसा कि लोग इस अयोजन काफी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बना रहे है।
बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहन देना है, इस अवसर पर कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल सहित विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक खेलों का आयोजन किया गया।
शुभारंभ समारोह में जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोरझा, जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, सरपंच नागेंद्र बोरझा, सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, मेचका के सरपंच जीवन नाग, हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अनिभा अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में पंचायत सदस्य, ग्रामीण खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं का शारीरिक विकास होता है,बल्कि उनमें अनुशासन, भाईचारा और टीम भावना भी विकसित होती है,ग्राम स्तर पर खेल महोत्सव का आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मंच प्रदान करता है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण जनों के सामूहिक सहयोग से संभव हो पाया। खेल महोत्सव आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

CG – धमतरी : सांकरा में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया सांसद खेल महोत्सव शुभारंभ, वनांचल के खिलाड़ियों में दिखा गजब उत्साह…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।