धमतरी 12 अक्टूबर 2025। WHO यानी विश्व स्वस्थ्य संगठन की टीम ने नगरी विकासखंड का दौरा किया, इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली,वहीं विशेष रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र डोंगरडुला में विजिट कर सिकल सेल पीड़ित SS मरीजों को पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लिए।
इसके साथ ही मातृत्व शिशु स्वास्थ्य , टीकाकरण तथा गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यकम के सेवाओं की जानकारी ली गयी, जिसके बाद PM जनमन के तहत ग्राम मसान डबरा में बनाये जा रहे आवास व प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा उनके स्वास्थ्य सबंधी सामान्य चेलजेस, रहन सहन जीवन स्तर को जाना ,इस दौरान उनके द्वारा बीपीएम नगरी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु प्लानिंग की सलाह दी गयी,ताकि समुदाय को स्थानीय स्तर पर हमेशा स्वास्थ्य सेवा मिलती रहे।
वहीं वापस आते समय सिविल अस्पताल नगरी का भी निरीक्षण किया गया और प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लिए,WHO की टीम से डॉ. ग्रेस अचुंगरा,स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने वाली टीम का नेतृत्व डब्ल्यूएचओ इंडिया डॉ. दिलीप मैरेम्बम,एनपीओ,डब्ल्यूएचओ
उर्या नाग,स्वास्थ्य प्रणाली अधिकारी डब्ल्यूएचओ कुमार गौरव जिला समन्वयक,डब्ल्यूएचओ तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ए.के. नेताम बीएमओ हितेंद्र कुमार साहू बीपीएम, किशोर कुमार साहू आरएम पीएचसी सांकरा प्रेम लाल साहू बीएएम मौजूद रहे।

CG…WHO की टीम ने किया नगरी क्षेत्र का दौरा,सिविल अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्र मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा,BMO.. बीपीएम सहित….
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।