धमतरी,17 अक्टूबर 2025।विकासखंड नगरी में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग ने कन्वरजेंस के तहत् अपने अपने विभाग के कार्यक्रमों का विधिवत पूर्वक समापन एवं शुभारंभ किया गया,यह विकासखंड में दोनों विभागों के आपसी समन्वय से किया गया कार्यक्रम की अनुठी पहल है,जिसमें दोनों विभागों ने प्लानिंग के सांथ दो राष्टीय महत्व के कार्यक्रमों को एक साथ किया इसकी प्रशंसा मंचासीन उपस्थित सभी जनप्रनिधियों ने किया इससे दोनों विभागों के समन्वित योजना का लाभ हितग्राहियों को त्वरित रूप से मिला मिला ।
बताया गया कि बीते कल यानी गुरूवार 16 अक्टूबर को महिला बाल विकास विभाग ने सुपोषण माह के समापन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वृहद महिला जांच शिविर का आयोजन किया,इस दौरान उन्होनें गोद भराई व अन्न प्राश्न संस्कार को भी पोषण किट प्रदान कर सम्पन्न किया,सुपोषण अभियान के दौरान उत्तम प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के हस्ते मोमेन्टो और प्रशास्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने भी विकासखंड नगरी में दिनांक 24 से 31 अक्टुबर 2025 तक चलने वाले सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत् ‘‘ व्यापक नेत्र सर्वे‘‘ का शुभारंभ किया गया मौके पर महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी एवं बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी तथा जनपद पंचायत के सदस्यों , नगर पंचायत नगरी के सदस्यों के द्वारा सर्वे दल के एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर कर सर्वे को रवाना किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान जिसमें जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी विकासखंड के प्रत्येक ग्राम में जाकर लोगों के नेत्रों की जांच करेगे एवं उनके सभी प्रकार के नेत्र रोगोे का उपलब्धता अनुसार मौके पर उपचार , रेफरल परामर्श प्रदान किया जायेगा ।
वहीं दिनांक 02 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक चले समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का भी समापन किया गया जिसमें चिन्हांकित बच्चों को उपस्थिति जनप्रतिनधियों के द्वारा निःशुल्क वितरण किया गया,कार्यक्रम हृदय लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ज.प.नगरी ,अन्य जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, सदस्य कलावती मरकाम , जनपद सदस्य शशिकला ध्रुव , नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष विकास बोहरा , पार्षदगण शंकर लाल देव , चेलेश्वरी साहू,अल्का साहू , अश्वनी साहू , राजा पवार , देवराज ध्रुव , मौसमी मंडावी , मिक्की गुप्ता , टीकेश्वरी साहू , विमला ध्रुर्वा पूर्व सरपंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभाग से डॉ.ए.के.नेताम बीएमओ , हितेन्द्र साहू बीपीएम , सोमेन्द्र साहू पीओ महिला बाल विकास विभाग व डॉक्टर डी0,एन0 सोम , डॉ. सृष्टी चंद्राकर , डॉ. अनिता पैकरा , समस्त नेत्र सहायक अधिकारी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा महिला बाल विकास विभाग के समस्त सुपरवाईजर ,आबा कार्यकर्ता व सहायिका भी उपस्थित रहे ।

CG… नगरी में सुपोषण माह समापन अवसर पर वृहद महिला जांच शिविर का अयोजन,स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।