कांकेर। शहर के अन्नपूर्णा पारा वार्ड में देर रात मंदिर खोलने को लेकर हुआ विवाद उस वक्त हिंसक हो गया, जब एक युवक ने पड़ोसी परिवार पर खौलता तेल फेंक दिया। घटना में माँ-बेटा दोनों झुलस गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा पारा निवासी रमेश पटेल का अपने पड़ोसी युवक से मंदिर खोलने को लेकर विवाद हो गया था। रमेश ने देर रात मंदिर खोलने का विरोध किया तो युवक भड़क उठा। देखते ही देखते गाली-गलौज शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इसी दौरान आरोपी ने अपने घर से खौलता तेल लाकर रमेश पटेल के परिवार पर फेंक दिया।
हमले में रमेश की पत्नी सकून पटेल और बेटा शेखर पटेल बुरी तरह झुलस गए। शेखर के दाहिने हाथ और पैर पर गहरे जलने के निशान हैं, जबकि उसकी माँ के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मोहल्ले में विवाद खड़ा कर चुका है। रात में तेज आवाज में गाना बजाने और गाली-गलौज करने की शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय पार्षद और वार्डवासी आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएँ समाज में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।

देर रात मंदिर खोलने को लेकर विवाद, युवक ने पड़ोसी परिवार पर फेंका खौलता तेल — माँ-बेटा गंभीर झुलसे
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।