बलौदा बाजार:- त्योहार के मौके पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक और घटना भाई दूज के दिन हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र की है। यह हादसा नेशनल हाइवे 130B पर रात करीब 7:30 बजे संडी बंगाल के पास हुआ। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई।
घटना का CCTV फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक बाइक सवार अपने आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश करता है और सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा जाता है। टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार लोग ट्रेलर की चपेट में आ जाते हैं।
सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
