कांकेर, 26 अक्टूबर 2025 — कांकेर जिले के कोरर स्थित सामाजिक भवन में यादव ठेठवार समाज का दिवाली मिलन समारोह और कार्यकारी बैठक संपन्न हुई। इसमें बस्तर संभाग के तीन जिलों — कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव — के समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर पूजा-अर्चना और आरती से हुई। स्वागत-सम्मान के बाद कांकेर राज महासचिव गणेश यदु ने सभा को संबोधित किया।
सभा में कांकेर राज अध्यक्ष छगनलाल यादव को बालोद जिले में छत्तीसगढ़ प्रांत ठेठवार समाज महासभा का उपमहासभापति बनाए जाने पर शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में समाज की परंपराओं, रीति-नीति और बदलते समय के साथ समाज में हो रहे परिवर्तनों पर चर्चा हुई। खास बात यह रही कि समाज के संगठन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जो एक जागरूक और सशक्त समाज की पहचान है।सभी पदाधिकारियों ने भारतीय संविधान को सर्वोच्च मानते हुए सभी समाजों के साथ सद्भाव और सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष छगनलाल यादव, उपाध्यक्ष सनत कुमार यदु, महासचिव गणेश यदु, प्रांतीय पदाधिकारी किशोरीलाल यदु, बिहारीलाल यदु, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रभा यादव, सचिव श्रीमती मुक्ति यदु, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र यदु, सचिव अजय यदु, संगठन मंत्री प्रशांत यदु और समाज के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ की टीम ने सफलता पूर्वक किया।

यादव ठेठवार समाज ने मनाया दिवाली मिलन समारोह, समाज में एकता और जागरूकता का दिया संदेश
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।