बिलासपुर 4 नवंबर 2025- बिलासपुर में आज दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां कोरबा से गेवरा रोड होकर बिलासपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन पीछे से एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा बिलासपुर स्टेशन के नजदीक उस समय हुआ जब पैसेंजर ट्रेन उसी ट्रैक पर आगे खड़ी मालगाड़ी के गार्ड-वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन के आगे के कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ डिब्बे पटरी से उतर भी गए।
घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत CIMS अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों के फँसे होने की आशंका के चलते लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेलवे, RPF, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
हादसे की वजह का अभी आधिकारिक रूप से पता नहीं चला है, लेकिन प्राथमिक जाँच में सिग्नलिंग या मानव-त्रुटि की आशंका जताई जा रही है। रेलवे ने इस घटना की विस्तृत जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं।हादसे के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों को रोकना पड़ा है, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया है। ट्रैक को साफ करने और तकनीकी क्षति को ठीक करने का काम तेज़ी से किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर की जानकारी अवश्य चेक करें।
यह हादसा प्रदेश में रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है, जबकि मौके पर मौजूद टीमें अब भी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
