कांकेर, 04 नवम्बर 2025:-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा रजत वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन 02 नवंबर से किया गया, जिसका आज विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर जिले में उत्सव जैसा माहौल रहा। नरहरदेव पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में राज्योत्सव की रंगारंग कार्यक्रमों की पेशकश की गई।
आयोजन के प्रथम दिन हिरेश सिन्हा चारामा की रंगारंग प्रस्तुति दी गई, दूसरे दिन प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर एवं स्थानीय हस्तियों के द्वारा कवि सम्मेलन की पेशकश की गई, जबकि तीसरे और अंतिम दिन आज विख्यात लोक गायिका गरिमा व स्वर्णा दिवाकर की टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों और नृत्य का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया गया। इन तीन दिनों में नगरवासियों ने राज्योत्सव का भरपूर लुत्फ उठाया। साथ ही विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों तथा आश्रम व आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चित्ताकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विभागों, अधिकारी- कर्मचारियों तथा नागरिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विभागीय प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा को भी प्रदर्शित किया गया।
राज्योत्सव 2025 के समापन अवसर पर उपस्थित कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने उत्कृष्ट और प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक जिलेवासियों ने राज्योत्सव को एक पर्व की तरह मनाया, जिसके लिए नगरवासी और सभी जिलावासी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी शुभकामनाएँ दीं जिन्होंने प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया।
कलेक्टर ने माना नगरवासियों और अधिकारी कर्मचारियों का आभार:-
जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर ने राज्योत्सव के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि, पूरे जिले में उत्सव, एकता और गर्व का वातावरण निर्मित हुआ, कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विभागों, अधिकारी-कर्मचारियों तथा नागरिकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विभागीय प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया। इसके पहले पूर्व सांसद कांकेर श्री मोहन मंडावी ने भी समापन अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए नगरवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं दी।
उत्कृष्ट झांकी एवं स्टाल हुईं पुरस्कृत:-
राज्योत्सव 2025 के तहत तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों ने राज्य स्थापना के उपरांत पिछले 25 वर्षों में हुए विकास और विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर आधारित स्टाल लगाए गए थे।
आज रजत महोत्सव राज्योत्सव 2025 के समापन अवसर पर उत्कृष्ट स्टालों को विधायक नेताम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रथम स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग, द्वितीय जल संसाधन विभाग तथा तृतीय स्थान पर नगरपालिका कांकेर के नालंदा परिसर मॉडल को प्राप्त हुआ। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने शेष सभी विभागों को भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदर्शनी और स्टाल के लिए अधिकारी कर्मचारियों ने काफी शिद्दत और मेहनत से काम किया।
इसी तरह तीन दिवसीय राज्योत्सव के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण वाले संस्थानों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें शासकीय कन्या आश्रम पंडरीपानी (चारामा) को प्रथम, भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर को द्वितीय, शहीद रामकुमार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को तृतीय स्थान, एकलव्य आवासीय विद्यालय नरहरपुर को चतुर्थ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसवाड़ा (कांकेर) को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, हस्त शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

जिला स्तरीय राज्योत्सव का हुआ विधिवत समापन,तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगी झड़ियां, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।