कांकेर, 5 नवम्बर 2025 – छत्तीसगढ़ महतारी, भाषा और प्रदेशवासियों के बारे में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में जिले के युवाओं ने आज कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। युवाओं का कहना है कि इंस्टाग्राम के deepak_lalwani23 नामक अकाउंट से छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश के लोगों के प्रति बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया है।
शिकायत दर्ज करवाने आए अनमोल मंडावी ने बताया कि बीती रात इंस्टाग्राम पर deepak_lalwani23 आईडी के जरिए छत्तीसगढ़ महतारी के खिलाफ अपशब्द लिखे गए और छत्तीसगढ़वासियों को लेकर ‘भिखारी’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे प्रदेशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल छत्तीसगढ़ की एकता और भाईचारे को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
अंकित पोटाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एक न्यूज चैनल के डिबेट के दौरान विनय बजाज नामक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ी भाषा को ‘लोअर कास्ट की भाषा’ बताकर अपमानित किया है। उनके अनुसार, इस तरह की टिप्पणी पूरे प्रदेश की अस्मिता और सम्मान पर चोट पहुंचाती है। उन्होंने यह भी बताया कि अमित बघेल के खिलाफ कई स्थानों पर शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ महतारी, भाषा और लोगों को अपमानित करना अत्यंत निंदनीय है। युवाओं की मांग है कि इन सभी मामलों में दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए।

CG छत्तीसगढ़ महतारी और भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ युवाओं का विरोध, कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।