रिपोर्टः विजय साहू, कोंडागांव।
कोंडागांव। जिले के एनएच-30 गुलबापारा में गुरुवार की रात एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें CAF के जवान शंकरलाल नाग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक आरक्षक शंकरलाल नाग उरांदाबेड़ा थाना में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि वे अपने बड़े भाई के साथ शोक कार्यक्रम में शामिल होने कोहकामेटा गए हुए थे। लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
घटना के समय ट्रक लकड़ी के गोले लेकर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-30 पर लगातार बढ़ती भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण इस क्षेत्र में हादसे आम हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
