बालोद 8 नवंबर 2025:- जिले के गुरुर ब्लॉक स्थित ग्राम नारागांव में जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत गुरुर सीईओ औचक निरीक्षण में पहुंचे इस दरमियान जिले के प्रसिद्ध पर्यटक व दार्शनिक स्थल सियादेवी मंदिर प्रागंण में घूमकर पर्यटक स्थल को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही स्टॉप डेप जीर्णोद्धार और पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधाओं को बेहतर बनाने के अलावा पर्यटन स्थल की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जिससे पर्यावरण व दार्शनिक स्थल को प्रदूषण से बचाया जा सके ।
जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी ने अव्यवस्थित दुकानों को व्यवस्थित करने के कड़े निर्देश दिए जिससे पर्यटन स्थल पर आवाजाही की समस्या के साथ ही पर्यटन स्थल की सुंदरता पर चार चांद लग सकता है वहीं सियादेवी मंदिर प्रागंण में फैले कचड़े को देख उन्हें भी साफ करने के कड़े निर्देश दिए हैं । सियादेवी मंदिर के झरने में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और दर्शनार्थियों को सुरक्षित रखने के लिए सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
वहीं सियादेवी मंदिर प्रागंण स्थित स्टॉप डेम से पानी का बहाव लगातार होने के कारण डेम में पानी की कमी अभी से नजर आने लगी है जिसे देखकर स्टॉप डेम मरमत के विषय में आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और बरसात के दिनों में पानी के बहाव से बचने के लिए रेलिंग लगाने पर जोर दिया गया है वहीं मंदिर प्रागंण में पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही मंदिर क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए गार्डन की तरह फूल पौधों और झूले लगाने पर जोर दिया गया।
आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण
इस दरमियान जिला पंचायत सीईओ ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 का भी औचक निरीक्षण किया जहां कार्यकर्ता और सहायिका मैडम से दर्ज संख्या, वजन और पोषण आहार की जानकारी ली गई तथा बच्चों के पोषण आहार व मिड डे मील की मॉनिटरिंग करने के बाद वजन और बच्चों की हाइट मापने की जानकारी ली गई तथा नौनिहाल बच्चों का नाम पूछ उनसे जुड़े का प्रयास किया जिससे नौनिहाल बच्चे भी प्रभावित हुए जिसके बाद नौनिहाल बच्चों ने कविता सुना कर उनका दिल जीत लिया जिससे प्रभावित होकर उन्हें बिस्किट वितरण किया गया ।
सियादेवी जलाशय का बोटिंग के लिए औचक निरीक्षण
जिसके बाद सियादेवी जलाशय को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए बांध का भी जायजा लिया गया जिसे नौका विहार से जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके और पर्यटकों को बेहतर दार्शनिक स्थल के साथ पर्यटन स्थल के रूप में जोड़ा जा सके।
वहीं गालियों का भी निरीक्षण लिया गया और सोखता गड्ढे बनाने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे घरों से निकलने वाले निकासी पानी को गली मोहल्ले में बहने से रोका जा सके और वॉटर हार्वेस्टिंग की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सके ।
मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मंजुला सिंग्रामे उप सरपंच जगन्नाथ साहू, सचिव यशवंत नेताम,मंदिर प्रबंधक भारत सिंह साहू, पंच भागा बाई, रोजगार सहायिका शीला मंडावी, रोमन ओटी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

नारागांव में जिला पंचायत का औचक दौरा, सियादेवी मंदिर परिसर में मिले कई खामियाँ,अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।