धमतरी 9 नवंबर 2025। जिले के वनांचल क्षेत्र सिहावा – नगरी इलाके में इन दिनों वन्यप्राणी जंगल छोड़ गांव के आसापास दिखाई दे रहा है, जिससे अंदेशा है कि भोजन पानी की तालाश में भालू गांव की तरफ़ रुख करने लगा है,बता दे कि इसी इलाके में कल भालू पेड़ पर चढ़ा हुआ था,वहीं आज सुबह भी भालू एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में पेड़ पर चढ़ा हुआ जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
जानकारी के मुताबिक़ पूरा वाकया सांकरा वन परिक्षेत्र के खम्हरिया गांव की बताई जा रही है,जहां आज तड़के सुबह ग्रामीण मुन्ना ध्रुव के बाड़ी के इमली पेड़ पर भालू चढ़ा हुआ था, वहीं जब घर का सदस्य बाड़ी में गया तो देखा कि भालू को इमली के पेड़ पर देख हैरान हो गया और मामले की जानकारी आस पास के लोगों और पड़ोसियों को दी जिसके बाद मौके पार भालू को देखने लोगों की भीड़ लग गई, ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है।
गौरतलब है कि बीते कल यानी शनिवार को घटुला, बोराई मुख्यमार्ग में घटुला के पास सड़क किनारे भालू पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई दिया था, जिसे देखने वहां से होकर गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई थी,माना जा रहा है कि भालू भोजन, पानी की तलाश करते गांव में पहुंचा होगा और इस दौरान वह पेड़ पर चढ़ गया होगा, मामले की जानकारी खम्हरिया निवासी चंद्रकांत पुजारी, गोलू ध्रुव, दीनानाथ यादव, सरपंच संत कुमार मरकाम, खेमचंद पुजारी और गोपी ध्रुव ने दिया।

CG – गांव में भालू ब्रेकिंग : कल घटुला .. तो आज तड़के खम्हरिया में पेड़ पर चढ़े दिखा भालू..देखने लगी ग्रामीणों की लगी भीड़,जंगल छोड़ गांव की तरफ रुख कर रहे वन्य प्राणी…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।