धमतरी 1 दिसम्बर 2025। धमतरी में 15 वें वित्त मद की राशि नहीं मिलने से नाराज सरपंच संघ नगरी ने अध्यक्ष उमेश देव के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री गृह एवं जेल.. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ शासन के नाम अनुविभागीय कार्यालय नगरी में ज्ञापन सौंपा है।
*सरपंचों ने बताया कि…*
इस दौरान सरपंच संघ नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, महासचिव नरेश मांझी और कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह नेताम सहित सरपंचों ने बताया कि उनके कार्यकाल को करीब 9 माह हो गया है,लेकिन अब तक उन्हें 15 वें वित्त का राशि नहीं मिल पाया है, जिसके कारण ग्राम पंचायतों की विकास कार्य ठप पड़ गया है,जिसके ग्रामीण भी आक्रोशित है,उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर पूर्व में कलेक्टर से भी मुलाकात कर चुके है लेकिन अब तक मामले का निराकरण नहीं हो सका है।
सरपंचों ने बताया कि यदि जल्द ही 15 वें वित्त की राशी जारी नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,और अगामी पांच दिसंबर को नगरी के बजरंग चौक में धरना प्रर्दशन करने की बात कही है।
*ये है सरपंचों की प्रमुख मांगे…*
*1.* ग्राम पंचायत में 15 वें वित्त की राशि तत्काल जारी करने।
*2.* सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत् कार्य स्वीकृत करने।
*3.* सरपंचों की मानदेय बढ़ाने।
इस दौरान नगरी विकासखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश देव, महासचिव नरेश मांझी, कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह नेताम,संरक्षक अकबर मंडावी, डोमार सिंह नेताम, श्रीमती उषादेवी नाग सोमनाथ सोम, रामकुमार सामरथ, उपाध्यक्ष राधेश्याम नेताम, रेमंत शांडिल्य, श्रीमती नगीना सोम, रोमी सोम, सह सचिन अरूण कोर्राम , संत मरकाम, सलाहकार नागेंद्र बोरझा, कन्हैया लाल नाग, संगठन मंत्री यशवंत मंडावी, संतोष कुंजाम, श्रीमती कलेंद्री कश्यप, अंजना ध्रुव, ऊषा नेताम मीडिया प्रभारी शत्रुघन नाग, केशव टेकाम, रोहन मरकाम, श्रीमती रीना नेताम, नरसिंह मरकाम सहित सरपंच संघ के पदाधिकारी और पंचायतों के सरपंचगण मौजूद रहे।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
