धमतरी 7 दिसम्बर 2025। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र किसान के बेटे ने कमाल कर दिखाया है, पढाई के प्रति लगन और मेहनत के बूते उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CG PSC में 111 वीं रैंक हासिल किया है,उसकी इस उपलब्धि ने प्रदेश सहित जिला, क्षेत्र और गांव का मान बढ़ाया है,बताया जा रहा है कि ब्लॉक मुख्यालय नगरी से लगे ग्राम छिपली के चंद्रभान साहू को सीजी पीएससी में 111 वीं रैंक मिला है, इसके साथ ही उसका चयन आबकारी उपनिरीक्षक पद के लिए हुआ है।
बता दे कि चंद्रभान साहू किसान परिवार से आते हैं,पिता हरिश्चंद्र साहू पेशे से किसान है और माता ईश्वरी साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की सचिव है,बताते है कि चंद्रभान साहू शूरू से ही होनहार थे, लिहाजा पढाई में उसका विशेष रुचि था… इस दौरान उन्हें कुछ दिक्कतें आई लेकिन फिर भी वह परेशानियों को मात देकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहे और सीजी पीएससी में 111 वीं रैंक हासिल कर आबकारी सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हुए, उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों सहित आसपास के जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।
इस दौरान बधाई देने वालों में जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, पूर्व सरपंच संत नेताम, त्रिभुवन बिसेन, साहू समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टिकेश साहू, शिक्षक ओमप्रकाश देव, क्रिकेट क्लब अध्यक्ष अरुण पटेल तथा धर्मेन्द्र सेन प्रमुख रूप से शामिल रहे,सभी ने चंद्रभान की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं चंद्रभान साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता हरिश्चंद्र साहू और माता ईश्वरी साहू को दिया है,वहीं उनकी धर्मपत्नी पूजा साहू और बहन साधना साहू ने भी सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया,चंद्रभान साहू की ये कामयाबी एक तरह से उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा भी है, जो इस तरह के के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं,फिलहाल वनांचल क्षेत्र के रहने युवक चन्द्रभान साहू की इस उपलब्धि ने ये साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और लक्ष्य निर्धारित करके चलने से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

CG – किसान के बेटे ने किया कमाल, CG – PSC में 111 वीं रैंक हासिल कर आबकारी सब इंस्पेक्टर बने चंद्रभान साहू ,जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू सहित लोगों ने दी बधाई…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।