धमतरी 9 दिसम्बर 2025। धमतरी में पुलिस कांस्टेबल का फंदे पर लटकते हुए शव मिलने से हड़कंप है, बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक बाल कटवाने के नाम से निकला था,जो वापस नहीं लौटा ऐसे में चिंतित परिजनों ने उसे ढूंढना शूरू किया, जिसका शव आज गांव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शूरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक का नाम नकुल ध्रुव बताया जा रहा है,जो धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ था, बताया जा रहा है कि वह बीते रविवार यानी सात दिसम्बर को बाल कटवाने की बात कहकर धमतरी घर से निकला था, खबरों की माने तो उसी दिन उसकी पत्नि ने शाम करीब 6 बज उसे कॉल भी थी, इस दौरान आरक्षक नकुल ध्रुव ने पत्नि से कहा कि आप लोग खाना खा लो,बताया जा रहा है कि फिर अगले दिन सोमवार को वह कॉल रिसीव नहीं किया फिर पत्नी ने मायके में संपर्क फिर कहीं कुछ पता नहीं चला।
इस दौरान आरक्षक को उसके गृह ग्राम में रावनगुड़ा में पता किया गया, जहां सुबह 9 बजे देखे जाने की जानकारी मिली,वहीं जब पत्नि ने गांव में कुछ लोगों से आरक्षक नकुल ध्रुव के बारे में पूछा तो पता चला कि वह फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है,जिसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शूरू कर दी है।

CG – कांस्टेबल की लाश मिलने मचा हड़कंप,रविवार को घर से बाल कटवाने निकला,दो दिन बाद गांव में फंदे पर लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।