कांकेर 19 अक्टूबर 2024। कांकेर के एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां अचानक घर के किचन में एक विशाल अजगर दिखाई दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है,जिसमें अजगर किचन के अंदर गैस चूल्हे के पास दिखाई दे रहा है।
पूरा वाकया कांकेर शहर के सुभाष नगर वार्ड स्थित एक घर का बताया जा रहा है,जहां किचन में अचानक बड़ा सा अजगर सर्प दिखाई दिया, जिसे देख घर के सदस्य डर गए,और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई,बावजूद इसके अजगर का रेस्क्यू करने कोई नहीं पहुंचा और ना ही किसी को भेजा गया।
ऐसे में वार्ड के लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर घंटो मशक्कत के बाद अजगर को घर से बाहर निकाला जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस किया,गौरतलब है कि कांकेर शहर पहाड़ियों सटा हुआ है, जहां घने पेड़ पौधे भी है, लिहाजा ऐसे में यहां वन्यप्राणियों,सर्पों का दिखना लाजमी है।