Monday, 23 December, 2024

CG – 2 की मौत, ब्रेकिंग: मॉर्निंग वॉक निकले युवकों को हाईवा ने मारी टक्कर, एक ही गांव के दो लोगों की गई जान,हादसे के बाद चालक फरार…

धमतरी 20 अक्टूबर 2024। धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,बताया जा रहा है की दोनों दोस्त सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,उसी तेज रफ्तार हाईवा दोनों को रौंद दिया जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया,वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार बताए जा रहे है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव थाना इलाके के सलोनी के पास की बताई जा रही है,जहां आज तड़के योगेंद्र यादव अपने दोस्त संग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे… तभी तेज रफ्तार हाईवा दोनों को रौंदकर फरार हो गए, इस दुर्घटना में जहां गजेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गई वहीं उसके साथी ने अस्पताल लेकर जाने के दौरान दम तोड़ दिया, दोनों मृतक सलोनी गांव के बताए जा रहे है।

इन्हें भी पढ़े :  “खिच ले फोटो” ने तोड़ा रिकॉर्ड: एमएस म्यूजिक के नए गाने ने बस्तरिहा गाना का 24 घंटे का व्यूज रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही केरेगांव प्रभारी प्रदीप सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जॉच में जुट गई है, वहीं पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है, इधर एक ही गांव में दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है, और परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …